देहरादून। नदी मे नहाते समय युवक की डूबकर मौत हो गयी।
आज थाना रानीपोखरी को फोन पर सूचना मिली कि सूर्याधार रोड जाखन नदी पुल के नीचे एक ब्यक्ति पानी मे डूब गया है। सूचना पर थानाध्यक्ष रानीपोखरी मय फ़ोर्स मोके पर पहुँचे जहाँ पर कुछ लोग मिले जिन से पूछताछ में पता चला कि अंकित पंवार पुत्र विक्रम पंवार निवासी भल्ला फार्म श्यामपुर ऋषिकेश अपने दोस्तों संतोष S/O रोशन लाल निवासी ललित विहार श्यामपुर ऋषिकेश लोकेश S/O साधू सिंह रावत निवासी गढ़ी श्यामपुर ऋषिकेश अभय S/O जगमोहन कलूड़ा निवासी खैरी खुर्द श्यामपुर ऋषिकेश अनमोल सिंह रावत S/O जितेंद्र सिंह रावत निवासी गढ़ी श्यामपुर ऋषिकेश सौरव दशामाना S/O शिवचरण दशामाना निवासी गढ़ी श्यामपुर ऋषिकेश के साथ सूर्याधार रोड पर घूमने आए। जाखन नदी में नहाते समय अंकित पंवार गहरे पानी मे जाने से डूब गया। सूचना पर मौके पर पहुँची रानीपोखरी पुलिस ने स्थानीय लोगो के सहयोग से अंकित उपरोक्त पानी से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुँचाया। अस्पताल पहुचने पर चिकित्सक द्वारा अंकित उपरोक्त को को मृत घोषित किया गया। मृतक का शव हिमालयन अस्पताल की मोर्चर्री मे रखवाया गया है। मृतक का पंचायतनामा कल प्रातः भर कर पोस्टमार्टम कराया जाएगा।