देहरादून। विदेश मे नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले एक शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है कि 11 फरवरी को सुरेन्द्र गुसाईं पुत्र श्री हुकम सिंह निवासी कारगी बंजारावाला, जनपद देहरादून द्वारा थाना राजपुर मे प्रशांत गुरुंग पुत्र विजय गुरुंग निवासी शिवम विहार जाखन राजपुर देहरादून के विरुद्ध वादी के पुत्र पंकज की नौकरी कनाडा में लगाने का झांसा देकर धोखाधड़ी की गयी।
मामले की जांच कर रही पुलिस ने जब उसके संभावित ठिकानों पर दबिस दी तो पता लगा उसका कुछ पता नही लगा। वह लगातार फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी वारंट व धारा 82 सीआरपीसी के नोटिस प्राप्त किये ।
ऑपरेशन प्रहार अभियान के तहतआरोपी की गिरफ्तारी हेतु एक टीम का गठन किया गया। इस दौरान पता लगा कि आरोपी एक शातिर किस्म का अपराधी हैं जो आजकल ट्रांसजेन्डर बनकर छुपकर स्थान बदल-बदल कर रह रहा था । गठित टीम द्वारा आरोपी को शिवम विहार से गिरफ्तार किया