देहरादून। थाना वसंत विहार पुलिस ने सत्यापन तथा संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की कार्यवाही के दौरान दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट का मोबाइल तथा एक्टिवा को बरामद किया है।
विगत दिवस नाजिम पुत्र शौकत निवासी सत्तोवाली घाटी थाना वसंत विहार देहरादून ने थाना बसंत विहार मे सूचना दी कि जीएमएस रोड पर दो अज्ञात स्कूटी सवार लड़कों द्वारा डरा धमका कर उससे उसका विवो कंपनी का मोबाइल जबरदस्ती छीन कर अपनी एक्टिवा जिस पर नंबरप्लेट नहीं लगी थी, पर फरार हो गए। पुलिस ने घटना के मात्र 24 घंटे में घटना में लिप्त दोनो आरोपियों सूरज पुत्र अहिवरन निवासी गांधीग्राम थाना पटेल नगर देहरादून तथा बादल पुत्र लालू कल्याण आश्रम गांधीग्राम थाना पटेल नगर देहरादून को लूट के मोबाइल तथा प्रयोग में लाई गई चोरी की एक्टिवा के साथ गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों ने पूछताछ मे बताया कि दोनो नशा करने के आदी है और अपने नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरी आदि करते है। घटना में प्रयुक्त की गई एक्टिवा भी कुछ दिन पूर्व शहर क्षेत्र से चोरी की है। जिसकी जानकारी ली जा रही है।