देहरादून। चंपावत उप चुनाव 31 मई को होगा और 3 जून को मतगणना के बाद नतीजे की घोश्ना भी की जाएगी।
केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने उतराखंड सहित 2 अन्य राज्यों केरल और उड़ीसा के कार्यक्रम भी घोषित कर दिए हैं। उतराखंड की चंपावत सीट पर 3 मई से 11 मई तक नामांकन होंगे। 16 मई को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि होगी। हाट सीट चंपावत से सीएम पुष्कर सिंह धामी चुनाव लड़ेंगे।