देहरादून। रायवाला पुलिस ने आपसी विवाद के चलते विपक्षी को डराने धमकाने के लिये लाइसेंसी बंदूक से हवाई फायर करन के आरोपी को गिरफ्तार किया है।
30 अप्रैल को लक्ष्मी पुत्री रामलोटन निवासी गंगा सूरजपुर कालोनी हरिपुरकला थाना रायवाला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि देवीदत्त भट्ट ने उनके पिता के साथ गाली गलौच व जान से मारने की धमकी देने व बन्दूक से फायर कर डराने धमकाने की कोशिश की। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए व वादी व चश्मदीदो के वयान अंकित करते हुए मामले मे धारा 30 आर्मस एक्ट की बढौत्तरी की गयी । आरोपी से बंदूक (SBBL) 01 खोखा कारतूस बरामद कर आरोपी देवी दत्त पुत्र हरिदत्त निवासी गंगासूरज पुर कालोनी हरिपुर कला रायवाला दे0दून उम्र -65 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । आरोपी पर पूर्व में एनडीपीएस एक्ट में मुुक़दमा दर्ज है।
।