चमोली मे जमींदोज हुआ मकान, दो की मौत, 2 घायल – News Debate

चमोली मे जमींदोज हुआ मकान, दो की मौत, 2 घायल

चमोली/देहरादून। प्रदेश मे आपदा का कहर रुकने का नाम नही ले रहा है। मंगलवार की देर रात कोतवाली जोशीमठ मे एक मकान के ढहने से उसमे रह रहे 4 लोग दब गए जिसमे 2 लोगों की मौत हो गयी। हादसे मे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि एक ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया।

रात को पुलिस ने एस डी आर एफ को सूचित किया कि हेलंग में चल रहे क्रेशर प्लांट के पास एक मकान पर मलबा आने के कारण मकान क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसमे कुछ लोगों के दबे होने की संभावना है। इस सूचना पर पोस्ट जोशीमठ से इंस्पेक्टर हरक सिंह राणा एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम और रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

एस डी आर एफ टीम रात भर चले रेस्क्यू ऑपरेशन में रेस्क्यू उपकरणों की सहायता से कंक्रीट की छतों को काटकर तीन लोगों को घायलावस्था में रेस्क्यू कर तत्काल अस्पताल पहुँचाया गया जबकि एक अन्य की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी जिसका शव मलबे में से निकालकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *