देहरादून। पति से अनबन के चलते खुदकुशी करने के लिए गंगा मे कूदी महिला को ऋषिकेश पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से समय रहते बचा लिया।
आस्था पथ पर गश्त में लगी पुलिस चौकी एम्स के पुलिसकर्मियों को सूचना प्राप्त हुई की एक महिला के द्वारा अभी-अभी गंगा नदी में छलांग लगा दी गई है। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पूर्व से ही आस्था पथ पर गस्त में लगे पुलिस कर्मियों के द्वारा स्थानीय लोगों की सहायता से गंगा नदी में खुदकुशी करने के लिए कूदी उक्त महिला को सकुशल गंगा नदी से बाहर निकाला गया। पूछताछ करने पर महिला ने बताया कि मेरे पति के साथ मेरी किसी बात को लेकर अनबन हो गई थी जिसके बाद उनसे नाराज होकर सुसाइड करने जा रही थी। महिला के पति तुलसी प्रसाद को ऐम्स चौकी पर बुलाकर उक्त महिला को सकुशल सुपुर्द किया गया।
महिला का रेस्क्यू करने वाली टीम में उपनिरीक्षक मनवर सिंह नेगी, कांस्टेबल संदीप राठी तथा कांस्टेबल बृजेश थे।