देहरादून। शासन ने रुड़की शहर, नारसन, लक्सर और खानपुर मे अंतोदय कार्डों मे घोर अनियमितताओं की पुष्टि के बाद पूर्ति निरीक्षक रुड़की और नारासन को निलंबित कर दिया है।
वहीं जिला पूर्ति निरीक्षक को अल्मोड़ा ट्रांसफर कर दिया है। अपर सचिव खाद्य एवं आपूर्ति रुचि मोहन रयाल ने निर्देश जारी किये है।