देहरादून। प्रदेश मे बारिश का कहर जारी है। टिहरी के सकलाना से आज सुबह दुखद खबर आयी है। देर रात सक्लाना पट्टी के
मरोड़ा गाँव में एक घर मलवे की चपेट मे आ गया जिसमे सो रहे दो मासूमों की दबकर मौत हो गयी। घटना देर रात 2 बजे के आसपास की है।
मरोड़ा गाँव मे बारिश से प्रवीण दास के मकान के पीछे की दीवार टूट गई थी जिसमें उनके दो बच्चे कुमारी स्नेहा पुत्री प्रवीण दास उम्र 12 वर्ष तथा रणवीर पुत्र प्रवीण दास उम्र 10 वर्ष दब गए।
राजस्व उप निरीक्षक ल्वारखा, पुलिस चौकी सत्यो और एसडीआरएफ द्वारा बच्चों को मलबे से निकालाकर पीएचसी सत्यो पहुँचाया गया, जिन्हें डाक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। घटना के बाद गाँव मे शोक की लहर है।