ड्राइवर की चूक से 35 यात्रियों की अटकी सांसे, नाले मे पलटी बस, जेसीबी से रेस्क्यू – News Debate

ड्राइवर की चूक से 35 यात्रियों की अटकी सांसे, नाले मे पलटी बस, जेसीबी से रेस्क्यू

देहरादून। ड्राइवर की बड़ी चूक से आज 35 सवारियों की जान आफत मे पड़ गयी। गनीमत रही कि पास खड़ी दो जेसीबी से यात्रियों को बाहर निकाला गया और एक बड़ा हादसा टल गया।

मामला रामनगर के नेशनल हाईवे स्थित धनगढ़ी नाला का है। बताया जाता है कि पहाड़ से रामनगर जा रही बस जैसे ही नाले के पास आयी तो ड्राइवर ने उफनाते नाले मे बस उतार दी। तेज बहाव मे बस पलट गयी। लेकिन पास दो जेसीबी खड़ी थी और उन्होंने वक्त गवाए बिना यात्रियों का रेस्क्यू शुरू कर दिया। 35 यात्री सुरक्षित निकाले गए।

यात्रियों का कहना है की पुल का काम करीब तीन साल से चल रहा है जो की अभी तक तैयार नहीं हो पाया। धनगढ़ी में बरसात में कई हादसे हो चुके है। बीते सप्ताह युवा गायक प्रकाश पुलारा  का वाहन भी धनगढ़ी नाले की चपेट मे आ गया और उनकी मौत हो गई।

रामनगर काशीपुर हाईवे 309 कुमांऊ और गढ़वाल को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है जिस पर धनगढ़ी नाला पड़ता है और बरसात के दिनों में यह रौद्र रूप धारण कर लेता है।धनगढ़ी नाले पर पुल का कार्य नवम्बर 2018 से चल रहा है और लेटलतीफी के कारण पुल का निर्माण कार्य अभी भी 50 प्रतिशत से ज्यादा नहीं हो पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *