गौरीकुंड मे भूस्खलन से 13 लोग लापता, रेस्क्यू जारी – News Debate

गौरीकुंड मे भूस्खलन से 13 लोग लापता, रेस्क्यू जारी

देहरादून। उत्तराखंड मे लगातार हो रही बारिश के चलते रुद्रप्रयाग जिला स्थित केदारनाथ के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड में भारी भूस्खलन से 13 लोगों की लापता होने की खबर है। मौके पर रेस्क्यू टीम पहुंच गयी है। देर रात से जारी भारी बारिश आफत बनकर बरसी है। बताया जा रहा है कि भूस्खलन वाले स्थल बस स्टैंड के पास ढाबों मे  नेपाली समुदाय के लोग रहते थे। तीन दुकाने बही है।

देर रात गौरीकुंड मे बारिश के कारण चट्टान टूट गयी जिसके बाद एसडीआरएफ सहित जिला प्रशासन की टीम मौके पर रेस्क्यू के लिए पहुंची, लेकिन रात को रेस्क्यू करने में आ रही दिक्कतों के कारण अभियान को रोक दिया गया। आज सुबह फिर रेस्क्यू शुरू किया गया, लेकिन लगातार बारिश जारी है।

राज्य में पहाड़ से लेकर मैदान तक भारी बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर, चमोली और बागेश्वर जिले के लिए भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि पहाड़ों मे नदी नालों के उफान पर आने और भूस्खलन की घटनाएं बढ़ी है वहीं मैदानी क्षेत्रों मे जल भराव की समस्या उत्पन्न हो गयी है।

लापता लोगों की सूची

आशु उम्र 23 साल निवासी जनई।2, प्रियांशु चमोला S/O कमलेश चमोला 18 साल निवासी तिलवाड़ा।3, रणबीर सिंह 28 साल निवासी बस्टी।4, अमर बोहरा S/O मान बहादुर बोहरा निवासी नेपाल।5, अनिता बोहरा W/O अमर बोहरा 26 साल निवासी नेपाल।6, राधिका बोहरा D/O अमर बोहरा 14 साल निवासी नेपाल।7, पिंकी बोहरा D/O अमर बोहरा 8 साल निवासी नेपाल।8, पृथ्वी बोहरा S/O अमर बोहरा 7 साल निवासी नेपाल।9, जटिल S/O अमर बोहरा 6 साल निवासी नेपाल।10, वकील S/O अमर बोहरा 3 साल निवासी नेपाल।11, विनोद S/O बदन सिंह 26 साल निवासी खानवा भरतपुर।12, मुलायम S/O जसवंत सिंह 25 साल निवासी नगला बंजारा सहारनपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *