देहरादून। जनपद उत्तरकाशी के बड़कोट के क्षेत्रान्तर्गत कस्तूरबा इंटर कालेज में मलबा आने से फंसे सभी छात्रों को SDRF ने रात्रि मे ही रेस्क्यू कर दिया।
आज आपदा प्रबंधन, उत्तरकाशी द्वारा मध्य रात्रि SDRF को सूचित किया गया कि जनपद उत्तरकाशी में तहसील बड़कोट के अंतर्गत गंगनानी में अत्यधिक मलबा आने से कस्तूरबा इंटर कालेज में कुछ बच्चे फंसे हुए है, जिन्हें निकालने के लिए SDRF टीम की आवश्यकता है।
सूचना पर मणिकांत मिश्रा, कमांडेंट SDRF के निर्देशानुसार SDRF रेस्क्यू टीम तत्काल मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल पर पहुँची। मलबा आने के कारण लगभग 150 बच्चे वहां फंसे हुए थे। SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा रात्रि में ही सभी बच्चों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया। साथ ही रात्रि तीन बजे वहां के व्यवसायिक होटलों, दुकानों व आस पास के घरों से सभी लोगो को बढ़ते खतरे के कारण तुंरत स्थान छोड़ने का आग्रह करते हुए सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।
गौरतलब है कि उत्तरकाशी के बड़कोट में यमुनोत्री घाटी में रातभर मूसलाधार बारिश के चलते यमुना नदी और नाले उफान पर हैं। यमुनोत्री हाईवे जगह-जगह मलबा, बोल्डर और दलदल होने से आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग धरासू बैंड और गंगनानी के पास मलबा और पत्थर आने के कारण मार्ग बाधित है