देहरादून/रिखनीखाल। पौड़ी के रिखणीखाल क्षेत्र मे बाघों का आतंक रुकने का नाम नही ले रहा है। शुक्रवार की शाम को घर के पास घास लेने गयी वृद्धा को बाघ ने निवाला बना दिया।
हादसा रथुवाढाब के निकट झर्त गाँव की है। अदनाला रेंज मे हुई घटना की जानकारी रेंज अधिकारी ने टाइगर रिजर्व कालागढ को दी है।
बताया जाता है की 76 वर्षीय विषम्बरी देवी पत्नी कन्हैया लाल शाम 6 बजे के लगभग घर के पास ही घास काट रही थी। इसी दौरान घात लगाए गुलदार ने हमला कर दिया और वृद्धा को घसीट कर घनी झाड़ियो मे ले गया। वृद्धा के चीखने की आवाज किसी ने सुन ली और परिजनों को अवगत कराया। बाद मे लोगों ने वन कर्मियों को अवगत कराया और ग्रामीणों के साथ ढूंढ खोज शुरू की गयी। घनी झाड़ियों मे वृद्धा का आधखाया शव बरामद किया गया।
गौरतलब है कि टाइगर रिजर्व से सटे क्षेत्र मे बाघों की सक्रियता अधिक होने से गाँवों मे दहशत का माहौल है। विगत अप्रैल मई मे बाघ दो घटनाओं को अंजाम दे चुका है। वहीं विभाग के द्वारा लगाए गए पिंजरे मे दो बाघ भी फंसे है। लोगो ने हल्की राहत महसूस की, लेकिन इस घटना के बाद फिर दहशत का माहौल है।