पहाड़ी से आये मलवे मे दबे तीन वाहन, 4 की मौत, रेस्क्यू जारी – News Debate

पहाड़ी से आये मलवे मे दबे तीन वाहन, 4 की मौत, रेस्क्यू जारी

घटना पर सीएम ने जताया दुख, भारी बारिश मे अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील

देहरादून। प्रदेश मे लगातार हो रही बारिश कहर बनकर टूट रही है। उत्तरकाशी जिले में कल देर रात गंगोत्री नेशनल हाइवे गंगनानी के पास पहाड़ी से मलबा आने के कारण तीन वाहन मलबे  में दब गए।  वाहनों में कुल 31 लोग सवार थे, जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई औऱ 7 लोग घायल हो गए। अन्य सभी लोग सुरक्षित बताये जा रहे है।

बचाव कार्य मे लगी रेस्क्यू टीम ने घटना स्थल से चार लोगों के शव बरामद कर लिए गए है।  पहाड़ी से रुक रुककर मलबा औऱ बोल्डर आ रहें है और तेज बारिश हो रही है। जिस कारण रेस्क्यू अभियान में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। सात घायलों में से पांच साधारण घायल हुए है,जबकि दो लोग गम्भीर रूप से घायल है जिन्हें पीएचसी भटवाड़ी में प्राथमिक उपचार देकर जिला चिकित्सालय लाया गया है। सभी यात्री मध्य प्रदेश के बताये जा रहे हैं।

जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला घटना स्थल पर मौजूद है। वहीं एम्बुलेंस,एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस,राजस्व टीम भी रेस्क्यू कार्य मे जुटी हुई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *