लैंसडौन। सामाजिक संगठन जनसेवा मंच लैंसडौन और हंस फाउंडेशन जनरल एवं आई हॉस्पिटल सतपुली के संयुक्त तत्वाधान मे ग्राम – सेन्धीखाल विकासखंड- जयहरीखाल में आयोजित निशुल्क चिकित्सा एवं नेत्र जांच शिविर मे सैकड़ो लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
शिविर मे सेन्धी, मंझोला, गौलीखेत, घटातप्पड़, गूणीधार, बांसी, बटलबाड़ी, गजवाड़, बरस्वार, तूणीखाल, गोड़ीगांव, शीला, घिल्डियालगांव आदि गांवों के 116 आंखों की समस्या से ग्रसित लोगों का उपचार डॉ.हिमांशु गुसाईं, टेक्नीशियन प्रवीन ककतुवाण व कैम्प कॉर्डिनेटर सन्तोष कुमार के द्वारा किया गया और निशुल्क दवाइयां और चश्में वितरित किए गए। जिनमें से 29 लोगों को फ्री गहन जांच और ऑपरेशन हेतु हंस अस्पताल सतपुली के लिए रेफर किया गया। इस अवसर पर ग्रामसभा प्रधान सेन्धी भगत सिंह, प्रधान बांसी – भरत सिंह, समाजसेवी सन्तूदास, अनूप जदली, संदीप गौड़, रोशन सिंह, मंगल सिंह, नीलम देवी, आदि लोगों ने सहयोग किया।