देहरादून/लैंसडाउन। हंस फाउंडेशन जनरल एवं आई हॉस्पिटल सतपुली और सामाजिक संगठन जनसेवा मंच लैंसडौन के सयुंक्त तत्वाधान मे ग्राम – पीपलचौड़ विकासखंड- जयहरीखाल में आयोजित निशुल्क चिकित्सा एवं जांच शिविर मे 56 लोगों का परीक्षण कर उन्हें दवाइयाँ वितरित की गयी।
शिविर मे खुबाणी, रिखेड़ा, बुद्धगांव, पैनलगांव, कोलगाड़, मेरुड़ा, पठोलगांव, सिलवाड़, खैणी, मठाली, दुर्गापुर, खर्का आदि गांवों के लोगों ने भागीदारी की। डॉ.हिमांशु गुसाईं, टेक्नीशियन प्रवीन ककतुवाण व कैम्प कॉर्डिनेटर सन्तोष कुमार के द्वारा मरीजों का चैक अप किया गया और निशुल्क दवाइयां और चश्में वितरित किए गए। जिनमें से 12 लोगों को फ्री गहन जांच और ऑपरेशन हेतु हंस अस्पताल सतपुली के लिए रेफर किया गया। इस अवसर पर ग्रामसभा प्रधान मठाली श्रीमती सुलोचना देवी, पूर्व प्रधान महिपाल सिंह, समाजसेवी सन्तूदास, गणेश बौंठियाल, डिप्टी रेंजर जितेंद्र नेगी, भास्कर जदली, आशा काला, महिमानंद लखेड़ा आदि लोगों ने सहयोग किया।