देहरादून। साइबर क्राइम ने लौटाये एक पीड़ित के खाते में 2,50 लाख रूपये लौटा दिए। संजीव कुमार पुत्र विक्रम तोमर ने साइबर सैल कार्यालय में दी रिपोर्ट मे बताया कि 2 अप्रैल को इन्टरनैट बैंकिंग के माध्यम से अपने परिचित के खाते में ट्रांसफर करने की प्रकिया के दौरान गलती से किसी अन्य व्यक्ति के खाते में रु0 2,50,000/-( दो लाख पचास हजार रू0) चले गये।आवेदक द्वारा बताया गया कि बैंक में शिकायत करने पर बैंक द्वारा असमर्थता जताते हुए साइबर सैल में सहायता प्राप्त करने हेतु बताया गया।
साईबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदक के खाते से कटी धनराशि का विवरण प्राप्त किया गया तो पता लगा कि धनराशि बैंक ऑफ बडैादा मुम्बई के खाते में जमा हुई है। इस सम्बन्ध में बैंक ऑफ बडैादा मुम्बई से सम्पर्क किया गया तथा अन्य से भी सम्पर्क किया गया तो उनके द्वारा ट्रांजेक्शन की पुष्टि की गयी कि उनके बैंक के खाते में रु0 2,50,000/- की धनराशी प्राप्त हुई है, जो उनकी नहीं है। धनराशी के वापसी के सम्बन्ध में सम्बन्धित बैंक ऑफ बडैादा मुम्बई के मैनेजर से पत्राचार किया गया तथा तथा आवेदक की 2,50,000/- की धनराशी आवेदक के खाते में वापस करायी गयी।