देहरादून, लैन्सडाउन (नरेंद्र नेगी) लैन्सडाउन के अंतर्गत निर्माणाधीन घांघली -सन्दणा- मठाली मोटर मार्ग पर किलोमीटर 7 पर सड़़क कटान के दौरान जेसीबी मशीन 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई । हादसे मे जेसीबी चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। जनसेवा मंच लैंसडौन के कार्यकर्ताओं औऱ ठेकेदार अशोक द्वारा घायल चालक को फ़ौरन राजकीय संयुक्त चिकित्सालय कोटद्वार पंहुचाया गया जहां उसका उपचार कराया जा रहा है।
गौरतलब है कि घांघलीखाल से लिंक रोड घांघली- संदणा को मठाली से जोड़ने को लेकर लंबे समय से कार्य चल रहा है। मार्ग के बरसात से पहले पूर्ण होने की उम्मीद जताई जा रही है। इस मार्ग के बनने से लैन्सडाउन क्षेत्र के गावं कार्बेट क्षेत्र के निकटवर्ती गावों तक आसानी से जुड़ जाएँगे।