गंगोत्री मार्ग में बड़ेथी से हीना तक सड़क यथावत रखे जाने को दिया पत्र
देहरादून। आल वेदर चार धाम सड़क संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर पूर्व से निर्मित राष्ट्रीय राजमार्ग बड़ेथी,ज्ञानसू,बस अड्डा होते हुए उजेली, तेखला,गंगोरी, गरमपानी, गणेशपुर, नेताला, हीना, मनेरी तक के मार्ग को यथावत रखने और आल वेदर निर्माण के तहत इसी मार्ग के विस्तारीकरण किये जाने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने तेखला से हीना तक बायपास को लेकर सर्वे का विरोध किया है और कहा है कि बायपास मार्ग से न केवल हजारों पेड़ों की बलि चढ़ेगी बल्कि जंगल,जमीन को भी व्यापक नुकसान के साथ ही बांध की टनल को भी खतरा होगा साथ ही तेखला से हीना तक पर्यटन व्यवसाय भी चौपट हो जाएगा।
प्रतिनिधिमंडल में समिति के अध्यक्ष शैलेन्द्र मटूड़ा,खुशाल नेगी,हरीश डंगवाल, सुरेश सेमवाल, बिन्देश कुड़ियाल समेत अन्य शामिल थे।