देहरादून। भाजपा के चंपावत विधायक कैलाश गहतोड़ी ने विधायक पद से दिया इस्तीफा दे दिया है। गहतोड़ी ने विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खंडूरी से उनके आवास पर भेंट कर त्याग पत्र सौंपा। इससे साफ हो गया है की सीएम पुष्कर सिंह धामी चंपावत सीट से विधायक का चुनाव लड़ेंगे।
त्याग पत्र सौपने के बाद गहतोड़ी ने कहा कि सीएम धामी के लिए सीट छोड़ना उनके लिए गर्व और सुकून जैसी बात है। उन्होंने कहा कि उन्हें विधायक बनाने मे संगठन की ही भूमिका रही है और वह जो भी कर रहे हैं वह प्रदेश हित और अपने क्षेत्र के विकास की खातिर कर रहे हैं। गहतोड़ी ने कहा कि सीमान्त क्षेत्र चंपावत विकास में सर्वाधिक पिछ्ड़ा है और धामी के यहाँ से सीएम होने पर विकास की आस जगी है।
इस मौके पर भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक, महामंत्री संगठन अजय कुमार तथा मेयर सुनील उनियाल गामा सहित कई भाजपा नेता मौजूद थे।