नकली दवाओं का कारोबार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, एक गिरफ्तार – News Debate

नकली दवाओं का कारोबार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, एक गिरफ्तार

देहरादून। थाना सहसपुर पुलिस, एसओजी व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने नकली दवाइयों का व्यापार करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक शतिर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस को थाना सहसपुर व सेलाकुई क्षेत्र में बहुतायत फार्मास्यूटिकल कंपनी होने के कारण सूचना प्राप्त हो रही थी कुछ व्यक्ति फार्मास्यूटिकल कंपनी से स्क्रैप हो चुकी दवाई लेकर उनको अप मिश्रित कर कैप्सूल में भरकर अन्यत्र कंपनियों को बेचने का काम कर रहे हैं। सूचना मानव स्वास्थ्य पर प्रभाव डालने संबंधी होने के कारण इसकी संवेदनशीलता के दृष्टिगत थानाध्यक्ष सहसपुर द्वारा थाना क्षेत्र में मुखबीर सक्रिय किए गए।

मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि दो व्यक्ति शंकरपुर में नकली दवाइयों का काम कर रहे है और शंकरपुर में ही इनके गोदाम भी है। इस सूचना पर  संयुक्त टीम द्वारा शंकरपुर मंदिर वाली गली में स्थित एक गोदाम में छापा मारा गया तो वहां से एक आरोपी आशीष कुमार पुत्र अनिल शर्मा निवासी जिला लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के  कब्जे से लगभग 400 किलो औषधीय सामग्री बरामद हुई जिसके संबंध में वरिष्ठ औषधि निरीक्षक खाद्य संरक्षा एवं औषधी प्रशासन विभाग FDA द्वारा बरामद पाउडर ह्रदय रोग, टीबी, बुखार आदि के इलाज में प्रयोग होने वाली औषधियों के निर्माण में प्रयुक्त होना  बताया गया।बरामद माल की सेंपलिंग स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा की गई एवं आशीष की निशानदेही पर शंकरपुर में स्थित अन्य गोदाम पर छापा मारा गया जहां से भारी मात्रा में कैप्सूल सेल्स से भरे 60 प्लास्टिक बैग बरामद किए गए। पुलिस ने आशीष कुमार को गिरफ्तार कर धारा 419,420,274,275,276 भादवि तथा ड्रग एवं कॉस्मेटिक एक्ट के अंतर्गत पंजीकृत किया गया। मामले मे अनिल कुमार निवासी शिव नगर बस्ती सेलाकुई जनपद देहरादून तथा इरफान निवासी रुड़की हरिद्वार वांटेड है।

पूछताछ मे जानकारी मिली कि आशीष कुमार व अनिल कुमार दोनो लखीमपुर खीरी का निवासी है। दोनो एक दूसरे को विगत 3-4 वर्ष से जानते है और स्क्रैप का काम करते हैं। सेलाकुई में एल्डर फार्मास्यूटिकल नाम की एक कंपनी है जो बंद हो चुकी है। आशीष उससे यह सभी दवाइयों के पाउडर स्क्रैप में लेता है और कैप्सूल के कवर की व्यवस्था करना अनिल की जिम्मेदारी होती थी। अनिल और आशीष यह पाउडर और कैप्सूल के कवर रुड़की हरिद्वार निवासी इरफान को बेच देते थे और इरफान ही यह पाउडर कैप्सूल में भरकर आगे बेचता था।

पुलिस टीम थाना सहसपुर :
01: उ0नि0ना0पु0  गिरीश नेगी, थानाध्यक्ष सहसपुर
02: व0उ0नि0  प्रमोद कुमार, थाना सहसपुर
03: उ0नि0 विवेक राठी, चौकी प्रभारी सभावाला
04: कां0 सुधीर, कां0 जगजीत

एसओजी टीम :
01: निरीक्षक  मुकेश त्यागी
02: उ0नि0 हर्ष अरोडा
03: कां0 अमित, कां0 आशीष शर्मा, कां0 पंकज, कां0 अमित, कां0 जितेन्द्र

खाद्य संरक्षा एवं औषधी प्रशासन विभाग (FDA) : –
वरिष्ठ औषधी निरीक्षक  नीरज कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *