देहरादून। रायपुर पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।
घटनाक्रम के अनुसार विगत दिवस वादिनी ने थाना रायपुर मे तहरीर दी कि उनके घर मे उनके घर लक्ष्मण प्रसाद आया तथा मेरे पति के बारे में पूछने लगा। मेरे द्वारा उन्हें बताया गया कि मेरे पति किसी काम से बाहर गए हुए हैं थोड़ी देर में आएंगे जिस पर मैं अपने घर का काम करने लगी तो लक्ष्मण प्रसाद मेरी नाबालिग पुत्री को अपने साथ छत में ले गया और कुछ देर बाद जब मे अपनी पुत्री को देखने छत पर गई तो लक्मण प्रसाद मेरी लड़की के साथ दुष्कर्म कर रहा था। वह मुझे देख कर भाग गया। तहरीर के आधार पर थाना रायपुर मे धारा 376भादवी व 5/6 पोक्सो अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस टीम द्वारा आरोपी लक्ष्मण प्रसाद पुत्र अजीत राम निवासी इंद्रलोक संजय कॉलोनी डालनवाला देहरादून को 12 घंटे के अंदर रायपुर से गिरफ्तार किया गया। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहाँ से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है