
देहरादून। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, CBSE ने 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस दौरान कुल 16,60,511 छात्र-छात्राएं परीक्षा में उपस्थित हुए, जिसमे14,50,174 छात्र छात्राएं सफल घोषित किए गए हैं।
सीबीएसई बोर्ड 12वीं के ओवरऑल पास प्रतिशत में पिछले साल के मुक़ाबले कमी आई है। जहां पिछले साल कुल 92.71 फीसदी छात्र-छात्राएं सफल हुए थे। वहीं इस साल का पास प्रतिशत 87.33 फीसदी रहा।
सीबीएसई ने कहा कि बोर्ड रिजल्ट्स की मेरिट लिस्ट जारी नही की जाएगी। पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों के नाम नही बताए जाएंगे। इससे छात्रों में अनहेल्दी कॉम्पटीशन पैदा होता है।
संस्थानों के अनुसार जवाहर नवोदय विद्यालय का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा। यहां का ओवरऑल पास प्रतिशत 97.51 फीसदी रहा। वहीं दूसरे नंबर पर CTSA यानी सेंट्रल तिब्बतन स्कूल एडमिनिस्ट्रेशन के स्कूलों का प्रदर्शन बढ़िया रहा। इसके बाद केंद्रीय विद्यालय स्कूलों का पास प्रतिशत 92.51 फीसदी रहा
सीबीएसई 12वीं के रिजल्ट निम्नलिखित वेबसाइटों में देखे जा सकते हैं-
cbse.gov.in
results.nic.in
results.digilocker.gov.in
umang.gov.in
सीएम धामी ने दी बधाई
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीबीएसई के 10वीं और 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण होने वाले प्रदेश के सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी है एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि परीक्षा में जिन विद्यार्थियों को कम अंक प्राप्त हुए हैं वे छात्र निराश ना हों और परिश्रम करते रहें। जीवन का प्रत्येक क्षण हमें अनुभव और अवसर दोनों प्रदान करता है।