देहरादून। बागेश्वर से आज एक दुखद खबर सामने आयी है। प्रदेश सरकार मे कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास का निधन हो गया। रामदास धामी सरकार मे परिवहन मंत्री थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे।
आज उन्होंने जिला अस्पताल बागेश्वर मे अंतिम सांस ली। चंदन राम दास 80 के दशक से भाजपा से जुड़े थे और कुमायू भाजपा के लोकप्रिय नेताओं मे सुमार थे।
उनके निधन से प्रदेश मे शोक की लहर दौड़ पड़ी। राज्य मे तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है। 26 अप्रैल (एक दिन) को प्रदेश के सभी कार्यालय / बैंक / कोषागार / उपकोषागार बन्द रहेंगे एवं दिनांक से 28 अप्रैल (तीन दिन) तक प्रदेश में राजकीय शोक रहेगा तथा प्रदेश के समस्त जनपदों के सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे। जिस जनपद में अन्त्येष्टि संस्कार सम्पन्न होगा, उस दिन उस जनपद में प्रदेश सरकार के कार्यालय बन्द रहेंगे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनके निधन पर गहरा शोक जताया है।