देहरादून। गौरव सैनानी एसोसिएशन उत्तराखंड ने सब एरिया कैंटीन में समान वितरण मे भेदभाव व अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए प्रवंधन के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।
आज को गौरव सैनानी एसोसिएशन उत्तराखंड के सैंकड़ों पूर्व सैनिकों, सेवारत सैनिकों के परिजन, महिलाओं, महिला पेंशनरों ने सब एरिया सी एस डी कैंटीन गढीकैट देहरादून में बहुत बड़ी गड़बड़ी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। कल 22 अप्रैल को उत्तराखंड सैनिक राज्य परिषद के वर्तमान सदस्य सूबेदार मेजर मनवर सिंह रौथाण व कुछ अन्य पूर्व सैनिकों ने जवान,जे सी ओ काउंटर में सामान व लिकर न होने व आफिसर काउंटर में भरा होने की शिकायत की तो कैंटीन मैनेजर के साथ उनकी तकरार हो गयी। मैनेजर ने कहा कि यह 1800 आफिसर का कोटा रिजर्व है। उन्होंने कहा कि मेनेजर ने रात रात में जवान,जे सी ओ का काउंटर हर सामान व लिकर भर दिया ।जब आज सुबह 10 बजे 200 से अधिक गौरव सैनानी, वीर नारियां, महिलाऐं वहां पहुंचे तो सबसे पहले सभी ने मिलकर गेट अंदर से बंद कर दिया और मैनेजर को सामने आने को कहा। 3 घंटे तक मैनेजर बाहर नहीं तो सभी गौरव सैनानियों ने सभी का सामन लेना व बाहर जाना बंद करवा दिया। हंगामने के बाद मैंनेजर बाहर आये और सभी को कैंटीन की तमाम कमियां बताई और अगले 2-3 दिन में कमियां सुधारने का वादा किया। गौरव सैनानी एसोसिएशन ने कहा कि जल्द ही उत्तराखंड की सभी सी एस डी कैंटीन में आज इसी प्रकार की मनमानी व अफसरशाही के खिलाफ उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री जी को भी ज्ञापन देगा।