देहरादून। थाना क्लैममेटटाउन के अंतर्गत टर्नर रोड ओगल भट्टा निवासी एक युवक ने पंखे से लटक कर आत्म हत्या कर ली।
पुलिस को आज कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि टर्नर रोड पर किसी व्यक्ति ने अपने घर में फांसी लगा ली है। सूचना पर मौके पर थाना क्लेमेंट टाउन से वरिष्ठ उपनिरीक्षक मय फोर्स के मौके पर पहुंचे और जानकारी मिली कि कुनाल पुत्र सरजीत निवासी C20 टर्नर रोड ओगल भट्टा थाना क्लेमेंट टाउन उम्र 22 वर्ष द्वारा अपने घर में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली है। परिजनों द्वारा तुरंत मृतक को पंखे से निकालकर वेलमेट हॉस्पिटल ले जाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा कुणाल को मृत घोषित किया गया। परिजन मृतक को घर ले आए। पुलिस द्वारा परिजनों से जानकारी ली गई तो परिजनों द्वारा बताया गया कि मृतक नशे का आदी था जो काफी समय से तनाव में था। मृतक का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु बॉडी मोर्चरी भिजवाई गई है।