
देहरादून। राज्य में निवासरत सशस्त्र बलों एवं उनके परिजनों की शिकायतों के निस्तारण हेतु सभी जनपदों में डिफेंस फोर्सेस हैल्प डैस्क का गठन किया गया है।
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने शिकायतों के त्वरित समाधान एवं निस्तारण हेतु निर्देशित किया है। जिसके अनुपालन में जनपद देहरादून में पुलिस कार्यालय में स्थित शिकायत प्रकोष्ठ में डिफेंस फोर्सेस हैल्प डैस्क की स्थापना की गयी है, जिसमें नोडल अधिकारी सुश्री पल्लवी त्यागी, क्षेत्राधिकारी मसूरी को नियुक्त किया गया है। पुलिस कार्यालय स्थित डिफेंस फोर्सेस हैल्प डेस्क में सशस्त्र बलों में कार्यरत सैनिक अथवा उनके परिवारजन किसी भी कार्य दिवस में प्रात: 10:00 बजे से सांय: 17:00 बजे के मध्य स्वंय आकर अथवा [email protected] पर ई-मेल के माध्यम से अपनी शिकायतें दर्ज करवा सकते हैं। साथ ही आकस्मिक परिस्थितियों में निम्न नम्बरों पर सम्पर्क कर अपनी समस्याओं/शिकायतों से अवगत करा सकते हैं।
1- नोडल अधिकारी- सुश्री पल्लवी त्यागी- 9411112751
2- डिफेंस फोर्सेस हैल्प डैस्क नम्बर- 0135-2716209