देहरादून। ऊखीमठ स्थित श्री औंकारेश्वर मंदिर परिसर के ऐतिहासिक व पौराणिक महत्व के कोठा भवन के जीर्णोद्वार परिसर के विस्तारीकरण व सौंदर्यीकरण के कार्यों के लिए शुक्रवार को भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि जीर्णोद्वार कार्य पूर्ण होने पर ओंकारेश्वर मंदिर का दिव्य व भव्य स्वरूप सामने आएगा और ऊखीमठ तीर्थाटन का एक प्रमुख केंद्र बनेगा।
आज वैशाखी के अवसर पर औंकारेश्वर मंदिर परिसर में कोठा भवन के जीर्णोद्वार, विस्तारीकरण व सौंदर्यीकरण के कार्यों का भूमि पूजन बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय, भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल, केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत, नगर पंचायत अध्यक्ष विजय राणा, न्यू इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप के महाप्रबंधक अवनीश सिंह ने किया।
तीन चरणों में होने वाले इस जीर्णोद्वार के प्रथम चरण के निर्माण कार्यों के लिए देश का प्रतिष्ठित मीडिया समूह न्यू इंडियन एक्सप्रेस 4.70 करोड़ की धनराशी खर्च करेगा। इसके लिए विगत माह बीकेटीसी व मीडिया समूह के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए थे। केदारनाथ के शीतकालीन पूजा स्थल ओंकारेश्वर मंदिर के कोठा भवन के जीर्णोद्धार की मांग करीब तीन दशक पुरानी है। बीकेटीसी का अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद अजेंद्र अजय ने इसे अपनी प्राथमिकताओं में शामिल किया था।
कोठा भवन का निर्माण पौराणिक शैली में अनुसार किया जाएगा। प्रथम चरण में भैरवनाथ मंदिर,बाराही मंदिर,पंचकेदार मंदिर,भोग मंडी आदि का निर्माण कार्य किया जाएगा। दूसरे चरण में चंडिका देवी मंदिर,उषा अनिरुद्ध विवाह स्थल, शंकराचार्य गद्दी स्थल आदि का निर्माण किया जाएगा। तीसरे चरण में ओंकारेश्वर मंदिर परिसर से बाहर अवस्थापना सुविधाऐं, सड़क, पार्किंग, जन सुविधायें, वेटिंग रुम आदि का निर्माण कार्य किया जाएगा।
इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र ने बताया कि निर्माण कार्य मई प्रथम सप्ताह से शुरू हो जाएगा। उनका प्रयास है कि सभी कार्य जल्द से जल्द पूरे हो और ओंकारेश्वर मंदिर एक नए स्वरूप में देश- दुनिया के सामने हो।
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल ने कोठा भवन के जीर्णोद्धार कार्य को ऐतिहासिक कदम बताया। नगर पंचायत अध्यक्ष विजय राणा, पूर्व प्रमुख लक्ष्मी प्रसाद भट्ट, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रीता पुष्पाण, केदार सभा के अध्यक्ष राज कुमार तिवारी ने जीर्णोद्धार कार्य शुरू कराने के लिए बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय के प्रयासों की सराहना की और इसे केदार घाटी के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया।
कार्यक्रम का संचालन मृत्युंजय हीरेमठ ने किया। इस अवसर पर बीकेटीसी के अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी, कार्याधिकारी रमेश तिवारी, प्रधान पुजारी शिवशंकर लिंग, वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र सेठी, भाजपा नेता जयंती प्रसाद कुर्मांचली, आशीष नौटियाल आदि उपस्थित रहे।
पुणे के श्रद्धालु ने दिए 10 लाख की धनराशि का चेक
ऊखीमठ स्थित श्री औंकारेश्वर मंदिर परिसर के जीर्णोद्वार और सौंदर्यीकरण व विस्तारीकरण कार्यों के लिए पुणे (महाराष्ट्र) के एक श्रद्धालु गिरीश जैन ने श्री बदरीनाथ -केदारनाथ मंदिर समिति को दस लाख़ रूपए का आर्थिक सहयोग दिया। आज मंदिर परिसर में जीर्णोद्वार कार्यों के भूमि पूजन में सपत्नीक पहुंचे गिरीश जैन ने बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय को दस लाख रुपए की धनराशि का चेक सौंपा। बीकेटीसी अध्यक्ष ने जैन दंपति का आभार प्रकट किया।