लाखों की प्रतिबंधित केशु की लकड़ी के साथ युवक गिरफ्तार – News Debate

लाखों की प्रतिबंधित केशु की लकड़ी के साथ युवक गिरफ्तार

देहरादून। कोतवाली विकास नगर पुलिस ने लाखों की प्रतिबंधित लकड़ी काजल(केशु) की तस्करी करते हुए एक को गिरफ्तार किया है।

आज चौकी प्रभारी डाकपत्थर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा नौरो पुल यमुनोत्री रोड से चैकिंग के दौरान एक युवक सत्येंद्र राणा पुत्र भगवान सिंह राणा निवासी वसंतनगर पोओ मोलटाडी थाना पुरोला जनपद उत्तरकाशी 26 वर्ष को प्रतिबंधित काजल केशु की लकड़ी के 102 नग के साथ मय पिकअप गाड़ी UK04CA 4272 के गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध वन अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया है। बरामद माल की कीमत 3 लाख रुपये आंकी गयी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *