देहरादून। ANTF टीम व रायवाला पुलिस ने नशा मुक्त अभियान के तहत 01 किलो 11 ग्राम चरस के साथ किया एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
मुखबिर की सूचना पर आज ANTF टीम द्वारा थाना रायवाला क्षेत्र अंतर्गत जावेद पुत्र समीर निवासी गांव – धनपुरा थाना -पथरी हरिद्वार उम्र 29 वर्ष से पूछताछ /चेक किए जाने पर उसके कब्जे से 1 किलो 11 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई। आरोपी के विरुद्ध थाना रायवाला पर एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत गया गया है।
पुलिस टीम
1. उप निरीक्षक विनोद सिंह राणा ANTF
2. उप निरीक्षक प्रेरणा चौधरी
3 आरक्षी गौरव चौधरी। (ANTF)
4. आरक्षी मोहित राठी। (ANTF)