देहरादून/ चिन्यालीसौड़। बिरजा इण्टर कॉलेज चिन्यालीसौड़ में आयोजित 12 वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के विदाई समारोह मे प्रधानाचार्य शंकर दत्त घिल्डियाल ने छात्र छात्राओ को शुभ कामनाएं देते हुए कहा कि उन्हें मार्ग की हर चुनौतियों का सामना करते हुए एक श्रेष्ठ नागरिक के तौर पर समाज मे अपनी भूमिका का निर्वहन करना है। वह देश और समाज समृद्ध होता है जंहा युवा स्वावलंबी, चरित्रवान और विवेकशील होता है। अनुशासन जीवन मे सफलता की पूंजी है और उन्हें इसे संजोकर रखना है।
इस दौरान 11 वीं कक्षा के छात्रों ने कक्षाध्यापिका कृष्णा सकलानी के सानिध्य में विभिन्न प्रकार के खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोेजन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य शंकर दत्त घिल्डियाल ने दीप प्रज्वलित कर किया इस अवसर पर कक्षा 12वीं के छात्रों की प्रतिभा व प्रदर्शन के आधार पर विभिन्न श्रेणियों के अन्तर्गत कई विजेताओं का चयन किया गया। इसमें निर्णायक मंडल ने मिस्टर फेयरवेल प्रतिक्षा भारती , मिस फेयरवेल कनिका बधानी को घोषित किया। इस दौरान 11वीं के छात्रों ने रंगारंग प्रस्तुति दी तथा खेल बलून रेस,बलून मैजिक जैसी कई प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस मौके पर 12वीं कक्षा की अध्यापिका अनिल नौटियाल ने सभी छात्रों को शुभकामना देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 11 के देवाशीष पंवार,विजय लक्ष्मी जोशी व स्नेहा पंवार ने किया। इस दौरान विद्यालय के सभी अध्यापक व कर्मचारी मौजूद रहे।