फंदे से लटक कर युवक ने की आत्महत्या – News Debate

फंदे से लटक कर युवक ने की आत्महत्या

देहरादून। फंदे से लटक कर एक युवक ने आत्म हत्या कर ली। मामला सहसपुर के निकट धूलकोट का है।

आज सुबह  करीब 07:30 बजे 112 के माध्यम से पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि धूलकोट के पास झोपडी में एक व्यक्ति फंदे से लटक गया है,जिसे उसके परिजनों द्वारा नीचे उतारा गया है।इस सूचना पर मौके पर चौकी झाझरा से पुलिस बल पहुंचा और व्यक्ति को तत्काल 108 के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया,जहां डाक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित किया गया। मृतक की पहचान अखिलेश कुमार पुत्र प्रदीप सिंह निवासी ग्राम पुरई थाना ठठिया जिला कन्नौज उ0प्र0 उम्र 37 वर्ष के रूप में हुई ।मृतक के शव को प्रेमनगर हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखा गया है,पंचायतनामा की कार्यवाही की जा रही है तत्पश्चात पोस्टमाॅर्टम की कार्यवाही की जायेगी।मृत्यु के कारणों की जांच की जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *