यूक्रेन हमले के पहले दिन से ही रूसी सेना लगातार यूक्रेन के शहरों में तबाही मचा रही है। इसी बीच हमले के आठवें दिन रूसी सेना ने यूक्रेन के जापोरिज्जिया न्यूक्लियर पावर प्लांट पर कब्जा कर लिया है। इस न्यूक्लियर पावर प्लांट पर रूस की सेना लगातार हमले कर रही थी। इस जंग में यह दूसरा न्यूक्लियर पावर प्लांट है, जिस पर रूस ने कब्जा किया है। इससे पहले पिछले हफ्ते रूसी सेना ने चेर्नोबिल न्यूक्लियर पावर प्लांट पर कब्जा किया था। परमाणु संयंत्रों के लगातार कब्जे के बाद से ही चेर्नोबिल एक बार फिर चर्चा में है कि अगर परमाणु संयंत्र को सही से हैंडल ना किया जाए तो यह कितनी बड़ी तबाही का कारण बन सकता है।
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूसी सेना द्वारा परमाणु संयंत्रों पर किए जा रहे कब्जे के बीच कहा है कि अगर वहां कोई धमाका होता है तो पूरा यूरोप खत्म हो जाएगा। यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने भी कहा है कि अगर यहां धमाका हुआ तो चेर्नोबिल में जो परमाणु हादसा हुआ था, उससे भी दस गुना ज्यादा बड़ा हादसा होगा। फिलहाल अभी तक तो रेडिएशन लीक की बात नहीं कही जा रही है, लेकिन रूसी बमबारी में किसी प्लांट की एक यूनिट के डैमेज होने की खबर जरूर है।