रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को लेकर दिग्गज कंपनियां रूस पर लगातार प्रतिबंध लगाती जा रही है। पिछले दिनों मोबाइल निर्माता कंपनी एप्पल ने भी रूस पर सख्त पाबंदी लगाते हुए ऐलान किया था कि उसने रूस में अपने आईफोन, आईपैड और मैक सिस्टम समेत अन्य हार्डवेयर पार्ट्स की बिक्री पर रोक लगा दी है। इसी बीच रूस से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि एक रूसी शख्स अपने देश के समर्थन में एप्पल का आईपैड हथौड़ी से तोड़ रहा है।
यूक्रेन से जंग के बीच एप्पल ने पाबंदियों के बीच रूस के न्यूज ऐप आरटी और स्पूतनिक को भी एप्पल स्टोर से हटा दिया है। इसके साथ ही यूक्रेन के लिए समर्थन दिखाते हुए एप्पल मैप पर यूक्रेन में लाइव ट्रैफिक को अपग्रेड कर दिया गया था। अब ऐसा लगता है कि रूस के लोग एप्पल पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। इसी कड़ी में इस शख्स का यह वीडियो सामने आया है।