शासन ने नौकरशाहों के दायित्वों मे फेर बदल किया है। 7 आईएएस अधिकारियों और 7 पीसीएस अधिकारियों के दायित्वों मे बदलाव किया गया है। आइएएस वंशीधर तिवारी को एमडीडीए का उपाध्यक्ष बनाया गया है। जबकि उनसे जीएमवीएन और निदेशक पंचायतीराज का दायित्व वापस लिया गया है।