देहरादून/ कोटद्वार। कोटद्वार के युवक की तुर्की मे आये भूकंप हादसे मे मौत हो गयी। युवक 6 फरवरी से लापता था। आज उसका शव मलवे से बरामद किया है। घटना की सूचना के बाद युवक के परिवार मे कोहराम मचा हुआ है।
युवक विजय कुमार गौड़ (36) पुत्र स्व. रमेश चंद्र गौड़ जयहरीखाल ब्लॉक के ग्राम ढकसुण हाल निवासी नेगी चौक पदमपुर सुखरो कोटद्वार 22 जनवरी को वह कंपनी के काम से तुर्किये गया था। युवक बैंगलोर की आक्सी प्लांट कंपनी मे कार्यरत था। वह तुर्किये के ‘होटल अवसर’ में ठहरा हुआ था। छह फरवरी की सुबह 4:00 बजे आए भूकंप में उसका होटल भी ध्वस्त हो गया था। तब से उसका कुछ पता नहीं चल रहा था। विदेश मंत्रालय की ओर से विजय के शव को कोटद्वार लाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। उनके परिवार मे बुजुर्ग माता पिता के अलावा पत्नी और मासूम पुत्र भी है।