सिडकुल के बहुचर्चित डकैती मामले में फरार चल रहे 3 इनामी गिरफ्तार – News Debate

सिडकुल के बहुचर्चित डकैती मामले में फरार चल रहे 3 इनामी गिरफ्तार

देहरादून। हरिद्वार पुलिस ने सिडकुल के बहुचर्चित डकैती मामले में फरार चल रहे 3 इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों ने सिडकुल क्षेत्रांतर्गत कम्पनी में गार्डों को बंदी बना कर डकैती डाली थी। पुलिस ने 04 आरोपियों को पुलिस 12 घंटे के भीतर दबोच लिया था और अब सभी सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 40 लाख की डकैती की शत-प्रतिशत बरामदगी पूर्व में ही हो चुकी है। एसएसपी अजय कुमार ने कहा कि पुलिस अपराधियों को खोज-खोजकर उनके सही ठिकाने पर पहुंचा रहे हैं और अंतिम अपराधी की गिरफ्तारी तक हमारा प्रयास जारी रहता है।

गौरतलब है कि साल की शुरुआत में दिनांक 08 जनवरी को 7 अज्ञात बदमाशों द्वारा सिडकुल स्थित फाइन ऑटोमेटिव कंपनी में घुसकर गार्डों के साथ मारपीट कर बंदी बनाकर करीब ₹4000000 रुपए के एलुमिनियम रेडिएटर एवं एलुमिनियम का अन्य सामान लूटकर फरार हो गए थे।

जिस पर कार्यवाही करते हुए हरिद्वार पुलिस द्वारा मात्र 12 घंटों के भीतर ही शत प्रतिशत डकैती कर लूटे गए सामान की रिकवरी करते हुए चार आरोपियों को दबोचा गया था।घटना में अन्य तीन आरोपी लगातार फरार चल रहे थे जिन पर एसएसपी हरिद्वार द्वारा 10 -10 हजार का इमाम भी घोषित किया गया था।

गिरफ्तार आरोपियों मे गुलफाम उर्फ फाना पुत्र शमशाद, शोएब पुत्र शाहीन तथा मोहसीन पुत्र निषाद सभी ग्राम पखनपुर थाना गंगोह जिला सहारनपुर के निवासी है।

शातिर गुलफाम का आपराधिक इतिहास

1.FIR न. 90/16 धारा 302 IPC कोतवाली मंगलोर हरिद्वार
2.FIR न 15/23 धारा 395/397/34/412IPC थाना सिडकुल हरिद्वार
3. FIR न.27/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट चालानी थाना सिडकुल हरिद्वार।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *