देहरादून। हरिद्वार पुलिस ने कंपनी कैश की लूट प्रकरण के मास्टरमाइंड को दबोच लिया। आरोपी 20 हजार का इनामी है। आरोपी से लूटी गयी धनराशि से शेष 3 लाख रूपये व आला कत्ल चाकू बरामद किया गया।
गौरतलब है कि 09 दिसंबर को कंपनी ठेकेदार पर हमला कर कैश लूट सम्बन्धित प्रकरण में हरिद्वार पुलिस ने प्रकरण में शामिल अन्तिम वांछित अभियुक्त को लूटी गई रकम में से ₹3लाख कैश के साथ दबोचने में कामयाबी हासिल की। प्रकरण में इलाज के दौरान ठेकेदार की मृत्यु होने पर पुलिस टीम ने मुकदमें में धारा 302 की बढ़ोत्तरी करते हुए पहले ही घटना में शामिल 06 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
मुकदमें में फरार चल रहे महताब पुत्र मंजूर हसन निवासी ग्राम चौल्ली प्लाट भगवानपुर थाना भगवानपुर पर एसएसपी हरिद्वार द्वारा 20,000/- रूपये का ईनाम घोषित किया गया था। आरोपी की निशादेही पर लूटे गये ₹3,00,000/- भी बरामद किये गये।
*बरामदगी सामान का विवरणः-*
1- घटना में प्रयुक्त एक अदद नाजायज चाकू
2- लूटे गये 3,00,000/- रूपये
पूर्व में गिरफ्तार आरोपी व बरामदगी
1- कृष्णपाल उर्फ किशनपाल के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस बरामद
2- रोहित कश्यप को पुलिस मुठभेड में एक देशी तमंचा 315 बोर, 02 अदद खोखा, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक पिट्ठू बैग व एक मो0सां0 बिना नम्बर प्लेट बरामद
3- अमित कश्यप के कब्जे से लूटे गये 60,000 रूपये बरामद
4- छोटू उर्फ शुभम के कब्जे से 01 तमंचे 315 बोर व लूटे गये 120,000/- रूपये बरामद
5- तुषार के कब्जे 01 तमंचे 315 बोर मय लूटे गये पैसे 120,000/- रुपये बरामद
6- अन्तिम कुमार के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर व लूटे गये 1,00,000/- रूपये बरामद