10 लाख कीमत के 12 मोटर साइकिल सहित शातिर गिरफ्तार – News Debate

10 लाख कीमत के 12 मोटर साइकिल सहित शातिर गिरफ्तार

देहरादून। रायपुर पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी की गयी 10 लाख कीमत की 12 मोटर साईकिल सहित एक शातिर को गिरफ्तार किया है। आरोपी पूर्व में वाहन चोरी में छ: माह की सजा काट चुका है।

लगातार हो रही दुपहिया चोरी की घटनाओं को देखते हुए रायपुर पुलिस ने 03 टीमें गठित की। टीम ने घटनास्थल के आस-पास आने जाने वाले मार्गों पर लगे लगभग 90 सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से अवलोकन किया।थाना क्षेत्र अन्तर्गत जगह-2 चैकिंग अभियान चलाया गया। सीसीटीवी कैमरो को चैक किया गया तो एक ही हुलिये का व्यक्ति घटना करता हुआ पाया गया। जिसका फोटोग्राफ निकालकर पूर्व में थाना हाजा पर नशे करने वालों का तैयार किया गया प्रोफाइल व पूर्व में वाहन चोरी में गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों के डोजियर से सत्यापन किया गया तो आरोपी की शिनाख्त

पूर्व में थाना रायपुर से वाहन चोरी में जेल जा चुका विनीत सजवाण से मिली। जिसके घर पर लगातार दबिश दी गयी तो घर से फरार मिला । घर वालों द्वारा बताया गया कि विनीत नशे  का आदि है और वह कही दिनों से घर नही आया है । आस-पास के लोगों से व उसके रिश्तेदारों से पूछताछ की गयी । जिसमें पता लगा कि विनीत सजवाण कोई मोबाइल फोन इस्तेमाल नही करता है और उसका कोई स्थायी निवास स्थान नही है । विनीत सजवाण द्वारा की जा रही लगतार वाहन चोरियों के घटनास्थल से प्राप्त सभी सीसीटीवी फुटैज की सहायता से पुलिस टीम द्वारा एक मैप तैयार किया गया जिससे विनीत के घटनास्थल पर आने व घटना करने के पश्चात जाने के महत्वपूर्ण सुराग मिले।

आज विनीत सजवाण पुत्र श्री महेन्द्र सजवाण निवासी 98 गढ़वाली कालोनी थाना रायपुर जनपद देहरादून उम्र- 28 वर्ष को एक मोटर साईकिल अपाचे रंग सफेद 160 आरटीआर नम्बर UK07BS-9446 के साथ औली रोड रायपुर से गिरफ्तार किया गया । कडी पूछताछ करने पर उसके द्वारा कुल 12 मोटर साईकिल को चोरी करना बताया गया । आरोपी की निशानदेही पर खलंगा रोड रायपुर के जंगल से (1)-वा0सं0 UP20 Z 7515 (2). वा0सं0 UK07AB-1815 (3). वा0सं0 UK07AK-9351 (4). वा0सं0 UA07S7749 (5)-वा0सं0 UK07AS-3454 (6). वा0सं0 UK14E-8986 (7).वा0सं0 UP20AY 7448 (8).वा0सं0 UK07DA- 4907 (09). वा0सं0 UK07AL- 9959 (10). वा0सं0 UK15A-1040 (11)-वा0सं0 UK07AX- 8409 बरामद की गयी । अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है, अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

विनीत ने पूछताछ पर बताया कि वह वाहन चोरी में रायपुर थाने से जेल जा चुका है जिसमें उसे छ: माह की सजा हुई थी । वह गलत संगत के कारण नशे का आदि हो गया है जिसके लिए उसे रूपयों की जरूरत होती है। जिसके चलते वह वाहन चोरी करने लग गया था उसके घर वालों ने उसकी इसी आदत के कारण घर से निकाल दिया है। वह दिन में रेलवे स्टेशन दून हास्पिटल व बस स्टैण्ड में सोता है और रात में पूरे शहर में 4-5 बजे घुमकर उसे जो भी मोटर साईकिल मिलती है जिस पर उसके पास मौजूद मास्टर की लग जाती है तो वह उसे चुरा लेता है । उसने कुल 12 मोटर साईकिलें चुरा ली थी जिसमें से उसने खलंगा रोड रायपुर में 05 मोटर साईकिल व 06 मोटर साईकिल स्टेडियम तिराहा थानो रोड झाडियों में छुपा कर रखी थी तथा एक मोटर साईकिल को मैं उसकी नम्बर प्लेट तोडकर चला रहा था । मैंने यह सारी मोटर साईकिल डालनवाला, रायपुर, नेहरू कालोनी व हर्रावाला क्षेत्र से चुराई है जिन्हे में बेचने के लिए किसी ग्राहक को ढूंड रहा था ।

आपराधिक इतिहास:

1- मु0अ0सं0 546/22 धारा 379/411 भादवि थाना रायपुर देहरादून।
2- मु0अ0सं0 572/22 धारा 379/411 थाना रायपुर देहरादून।
3- मु0अ0सं0 476/22 धारा 379/411 थाना नेहरू कालोनी देहरादून ।
4- मु0अ0सं0 477/22 धारा 379/411 थाना नेहरू कालोनी देहरादून ।
5- मु0अ0सं0 546/2021 धारा 379/411 भादवि थाना रायपुर देहरादून!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *