देहरादून। वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री और कार्यकारी जिलाध्यक्ष पछवादून श्रीमती लक्ष्मी कपरवान अग्रवाल ने कहा कि तमाम आर्थिक दुश्वारियों के वाबजूद आज संविधान के स्वरूप पर भी छेड़छाड़ का संकट खड़ा हो गया है और इसका डटकर मुकाबला करने की जरूरत है।
संविधान दिवस के अवसर पर आर के गार्डन भाऊवाला में आयिजित विचार गोष्ठी मे श्रीमती अग्रवाल ने कहा कि आज हमें धर्म जाति से ऊपर उठकर पार्टी को मजबूत बनाने का कार्य करना है। आज आजादी के बाद यह पहली यात्रा हैं जो राहुल गांधी जी भारत जोड़ो यात्रा कर रहे है जिसमें लाखों लोग जुड़ रहे है। उन्होंने कहा कि आज महगाई अपनी चरम सीमा पर है और करोना काल के हालत में लोगो की आर्थिक स्थिति बहुत खराब होने के बावजूद भी बच्चों की कॉपी किताबों व मूलभूत सुविधाओं तक भाजपा सरकार ने जीएसटी लगा दी है। संविधान में जो जनता के लिए अधिकार व कर्तव्य लिखे हैं आज भाजपा सरकार उसे तोड़ने मरोड़ने का काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि वह पार्टी के विश्वास पर खरा उतरने की कोशिश करेगी। प्रदेश महामंत्री गुलज़ार ने कहा कि हमारा मुल्क विभिन्न धर्मों जातियों का एक गुलदस्ता हैं और संविधान हमारी मिल्कियत हैं जिसकी हिफाजत हमें करनी है। अपने अधिकारों को जानना हैं और महंगाई बेरोजगारी के खिलाफ एक जुट होकर लड़ना है। इस मौके पर संविधान की अखंडता को बनाए रखने का संकल्प लिया। गोष्ठी मे पी के अग्रवाल , विनोद चौहान , यामीन अंसारी ,अमित पवार ,प्रवीण चौहान, भास्कर चुग ,प्रेम किशोर शर्मा, रवि नेगी, मेघ सिंह ,रजनीश शर्मा, नीतेश, गुलाब धीमान, राधा ,नीलम थापा ,अल्पना, राजेश पीटर, दीपक ,विराज पांडे, इरशाद अली, जहीदा ,रश्मि, शबनम, सुरेश, तारा चंद, बलदेव, दीपा चौहान ,नीलम, वर्षा नेगी, आदि सैकड़ों लोगो ने शिरकत की।