विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि हाल ही में जिला प्रशासन द्वारा दोहरी पेंशन (आंदोलनकारी पेंशन व अन्य स्रोतों से मिलने वाली पेंशन) ले रहे राज्य आंदोलनकारियों से सिर्फ एक पेंशन लेने हेतु नोटिस जारी किए गए हैं। अन्यथा की स्थिति में कार्यवाही का जिक्र किया गया है। जिन आंदोलनकारियों को नोटिस जारी किए गए हैं, उनमें अधिकांश पारिवारिक (आश्रित) पेंशन लेने वाली श्रेणी के लोग हैं। यह अलग बात है कि शासनादेश में सिर्फ एक पेंशन लेने हेतु ही प्रावधानित है। नेगी ने कहा कि हैरानी की बात है कि विधायक,सांसद कई पेंशन ले रहे हैं, लेकिन इन पर कोई नियम लागू नहीं होता वहीं दूसरी ओर जिन आंदोलनकारियों ने राज्य गठन के लिए दिन-रात एक किया, उनको उनके अधिकारों से वंचित रखना बहुत ही दुखद है। इस दोहरे मापदंड से आंदोलनकारियों में घोर निराशा है। नेगी ने कहा कि आंदोलनकारियों को मिलने वाली पेंशन कोई आर्थिक सहायता नहीं है, बल्कि यह एक सम्मान स्वरूप मिलने वाली धनराशि है। मोर्चा शीघ्र ही आंदोलनकारियों के पेंशन प्रकरण को सरकार के समक्ष रखेगा। पत्रकार वार्ता में मोर्चा के महासचिव एवं राज्य आंदोलनकारी आकाश पंवार व विजय राम शर्मा मौजूद थे।