देहरादून। राज्य में अब पति-पत्नी को बढ़ी हुई वृद्धावस्था पेंशन मिलेगी। सरकार पति पत्नी को पेंशन देने का निर्णय ले चुकी है और इसका शासनादेश भी जारी किया गया है। पहले परिवार में यह पेंशन एक को ही मिलती थी। अब पेंशन की राशि में 200 रुपए की वृद्धि की गयी है और यह 1200 की जगह प्रतिमाह 1400 रुपए मिलेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जो घोषणा पूर्व में की गई हैं उन्हें प्रथमिकता में पूरा किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने प्रदेश के वृद्घजनों के हित में यह निर्णय लिया और अब अप्रैल माह से प्रदेश के हज़ारों परिवार के पात्र वृद्घ दम्पतियों को इसका सीधा लाभ मिल सकेगा।
गौरतलब है कि चुनाव से पूर्व दिसंबर माह में सरकार ने पात्र परिवार में पति-पत्नी को वृद्धावस्था पेंशन देने को लेकर प्रस्ताव को कैबिनेट में पास कर दिया था। नई सरकार के गठन होने के साथ ही इस सम्बंध में शासनादेश भी जारी कर दिया।