देहरादून। जनपद पौड़ी के पावो ब्लॉक के अंतर्गत निशणी गाँव मे गुलदार ने 5 वर्षीय मासूम को मार डाला।
घटना शाम 6 बजे की बताई जा रही है। बताया जाता है कि 5 वर्षीय पीयूष पुत्र रविंद्र सिंह खेलकर घर की ओर आ रहा था तो घात लगाकर बैठे गुलदार ने उस पर हमला कर डाला। बच्चे की चीखें सुनकर आसपास के लोगों ने हल्ला किया तो गुलदार मासूम को छोड़कर भाग गया। लोगों ने पावो चौकी मे फोन किया। मौके पर पहुँची पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए पौडी भेजा। बच्चे के गाल पर गुलदार के नाखूनों के गहरे घाव थे जिससे उसकी मौत हो गयी। पीयूष के पिता दिल्ली मे जॉब करते है।
गौरतलब है कि पहाड़ों मे नरभक्षी बाघ और हिंसक जानवरो ने जीवन को दुश्वार बना दिया है। पहाड़ से पलायन की एक वजह एक हिंसक जानवरों का खौफ भी माना जाता रहा है। मौके पर वन विभाग की टीम भी पहुँच गयी है। वहीं ग्रामीण भी वन विभाग की कार्यशैली को लेकर आक्रोशित हैं।