देहरादून। साईबर क्राईम पुलिस ने ठगों द्वारा धोखाधड़ी के शिकार महिला के खाते मे 1,86,168 की धनराशि लौटा दी।
शिकायतकर्ता श्रीमती सविता सिंह निवासी देहरादून द्वारा 1930 पर कॉल कर जानकारी दी गयी कि अज्ञात व्यक्ति के द्वारा ओटीपी पूछकर 2,11,168 रुपए की धोखाधड़ी की गई थी। जिस पर साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन मे तैनात उप निरीक्षक कुलदीप, कांस्टेबल उस्मान, मनोज बेनीवाल व पवन पंडीर के द्वारा त्वरित कार्यवाही कर सम्बन्धित नोडल अधिकारी से सम्पर्क करते हुये शिकायतकर्ता की 1,86,168 रुपए की धनराशि शिकायतकर्ता के बैंक खाते में वापस करायी गई।
श्रीमती सविता सिंह द्वारा साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन, उत्तराखंड का आभार प्रकट करते हुए जनता से अपील की गई है कि साइबर क्राइम के प्रति जागरूक रहें। किसी भी अनजान व्यक्ति के कहने पर किसी भी लिंक पर क्लिक न करें तथा कोई भी ऐप डाउनलोड न करें।
एक अन्य घटना मे साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन, कुमाऊँ परिक्षेत्र उत्तराखण्ड पर शिकायतकर्ता मोहित बब्बर निवासी रूद्रपुर, जनपद उधम सिंह नगर के द्वारा शिकायत दर्ज की गयी थी, जिसमें शिकायतकर्ता के खाते से बिना उसकी जानकारी के 11 लाख ₹60,000 की धनराशि आहरित हो गई है
साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र मे तैनात उप निरीक्षक वन्दना चौधरी एवम महिला कॉन्स्टेबल बलजिंदर कौर द्वारा कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित बैंक अधिकारियों से सम्पर्क कर शिकायतकर्ता की संपूर्ण 11,60000 /- (ग्यारह लाख साठ हजार रूपये की धनराशि शिकायतकर्ता के खाते में वापस करायी गयी ।