पौड़ी की सड़क को लेकर प्रवासियों ने धामी को हिमांचल मे सौंपा ज्ञापन – News Debate

पौड़ी की सड़क को लेकर प्रवासियों ने धामी को हिमांचल मे सौंपा ज्ञापन

रिखणीखाल। प्रभुपाल सिंह) हिमांचल प्रदेश मे पार्टी के लिए चनाव प्रचार मे शिरकत करने गए उतराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से वहाँ पर रह रहे प्रवासी लोगों ने उतराखंड स्थित अपने गाँव की सड़क बनाने की मांग की है। सिद्धखाल- चुरानी- कठुलिया महादेव- मंज्याडीसैण सड़क मार्ग निर्माण के लिए प्रवासियों ने  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से गुहार लगाई ।

मुख्यमंत्री से रिखणीखाल विकास खंड के हिमाचल प्रदेश,( शिमला) में बसे व अस्थायी निवासरत बुध्दिजीवियों के प्रतिनिधिमंडल ने भेंट कर सड़क मार्ग निर्माण के लिए ज्ञापन भी सौंपा। गढ़वाल महासभा के द्वारा दिये गए ज्ञापन मे उन्होंने कहा कि रिखणीखाल प्रखंड का मंज्याडीसैण- सिद्धखाल- चुरानी- कठुलिया महादेव क्षेत्र,विकास खंड का अन्तिम भू भाग व प्रसिद्ध जाना पहचाना पुराना बाजार व पौराणिक महत्व वाला क्षेत्र है,लेकिन आजादी के 75 वर्ष बीत जाने के बाद भी सड़क मार्ग से कटा हुआ है। इस क्षेत्र कि किसी ने भी सुध नहीं ली।क्षेत्र के लोग कई बार शासन प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन स्थिति में कोई सुधार होता न देख अब बाहरी प्रदेशों में जो प्रवासी रिखणीखाल के है वे भी अत्यधिक चिन्तित व दुखी नजर आ रहे हैं। यह ज्ञापन मुख्यमंत्री उत्तराखंड के हिमाचल प्रदेश के शिमला में चुनावी प्रचार प्रसार,भ्रमण व अभिनन्दन के मौके पर प्रवासी गढ़वाल सभा शिमला,हिमाचल प्रदेश में रिखणीखाल के बुद्धिजीवियों के प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *