देहरादून। दिल्ली के छावला मे उतराखंड मूल की पौडी निवासी युवती किरन नेगी के हत्यारों को फांसी दिलाने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घंटाघर से गांधी पार्क तक कैंडल मार्च निकाला। नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ताओं ने गांधी की प्रतिमा के सम्मुख एक मिनट का मौन भी रखा। आक्रोशित कार्यकर्ताओं का कहना था कि किरन के हत्यारों को फांसी की सजा होने तक लडाई लडी जायेगी।
गौरतलब है कि 2012 मे हुए गैंग रेप के बाद किरन को हत्यारों ने दर्दनाक मौत दी थी। मामले मे पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। निचली अदालत ने आरोपियों को मौत की सजा सुनाई और हाई कोर्ट ने भी फैसले को यथावत रखा। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने फैसले को बदलते हुए आरोपियों को बरी कर दिया। इससे उतराखंड और दिल्ली मे लोग आक्रोशित है। इस मौके पर पूर्व सीएम हरीश रावत, पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल,विधायक अनुपमा रावत, प्रदेश प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी, मनीष नागपाल तथा आशा मनोरमा डोबरियाल सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेसी मौजूद थे।