देहरादून। एसडीआरएफ ने चीला बैराज से गुजरात के युवक का शव बरामद किया है।आज सडीआरएफ टीम को सूचना मिली कि ऋषिकेश पशुलोक बैराज के पास एक शव दिखाई दे रहा है। सूचना पर एसडीआरएफ पोस्ट ढालवाला डीप डाइविंग टीम तत्काल मौके पर रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर शव की सर्चिंग की गई व शव दिखाई देने पर शव को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
एसडीआरएफ प्रभारी उप निरीक्षक कवीन्द्र सजवाण ने बताया शव पूर्व में लक्ष्मण झूला के पास नहाते समय डूबे हुए व्यक्ति, नाम मनीष पुत्र जयंती उम्र 32 वर्ष निवासी सूरत गुजरात का है। मनीष 06 दिनों से लापता चल रहा था।