देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि 2 अक्टूबर 1994 को घटित रामपुर तिराहा मुजफ्फरनगर कांड को लेकर मुलायम सिंह यादव को भूलना मुश्किल है ।
धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि यद्यपि मुलायम सिंह यादव ने रमाशंकर कौशिक कमेटी बनाकर उत्तराखंड राज्य की रूपरेखा की शुरुआत की थी, किंतु जिस तरह से 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर दिल्ली जा रही उत्तराखंडियों की रैली पर मुलायम सिंह यादव की सरकार में गोलियां चलाई गई और महिलाओं की आबरू लूटी गई उसको देखते हुए उत्तराखंडयों को मुलायम सिंह यादव को माफ करना मुश्किल है।
उन्होंने कहा कि यद्यपि हिंदू संस्कारों में मृत्यु के बाद व्यक्ति के सभी अतीत के कारनामों को भुला दिया जाता है और उसे माफ कर दिया जाता है, किंतु उत्तराखंडियों के दिल पर 2 अक्टूबर 1994 को जो घाव लगे हैं उन्हें भूलना मुश्किल है। उन्होंने कहा फिर भी रमाशंकर कौशिक का उत्तराखंड राज्य की रूपरेखा बनाने के लिए गठन मुलायम सिंह की अच्छी पहल थी जिसे निश्चित ही याद रखना होगा।