देहरादून। उत्तराखंड शासन ने देहरादून के प्रमुख उद्योगपति और जमीनों के विवाद मे फंसे बिल्डर सुधीर कुमार विंडलास व उनके मैनेजर प्रशांत के खिलाफ सीबीआई जांच की सिफारिश की है। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने केन्द्र सरकार के कार्मिक मंत्रालय को शासन की सीबीआई जांच सम्बन्धी संस्तुति का पत्र भेजा है।
सुधीर कुमार विण्डलास व उसके मैनेजर प्रशान्त पर फर्जी कूटरचित दस्तावेज तैयार कर ग्राम जौहड़ी गांव में भूमि कब्जाने को लेकर थाना राजपुर मे मुकदमा दर्ज है। वर्तमान मे सुधीर विंडलास के दून में रियल स्टेट के कई प्रोजेक्ट चल रहे हैं। उत्तराखंड हाईकोर्ट ने भी विंडलास के प्रकरण में तीखी टिप्पणी कर चुका है। सुधीर विंडलास भाजपा तथा आरएसएस के नजदीक माने जाते रहे है। सीबीआई जांच की सिफारिश उनके लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।