देहरादून। नए मुख्यमंत्री के पुष्कर सिंह धामी के शपथ ग्रहण से पहले कार्यकर्ता और जीते हुए विधायक मंदिरो मे पूजा और गुरुद्वारे में अरदास कर सरकार के बेहतर कार्यों की प्रार्थना करेंगे।
प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि शपथ ग्रहण समारोह भव्य और दिव्य होगा। समारोह मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित केंद्रीय मंत्रिमंडल के कई पदाधिकारी कल आशीर्वाद देने के लिए देहरादून पहुंचेंगे। सभी भाजपा शासित मुख्यमन्त्रियो को भी आमंत्रित किया गया है और अधिकांश कार्यक्रम मे पहुचेंगे। सभी विधायक और कार्यकर्ता पूजा अर्चना के बाद समारोह मे पहुंचेंगे। उन्होंने विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत हासिल करने पर मतदाताओं का आभार जताया और कहा कि इस बार चुनाव में एक इतिहास महिलाओं के मतदान को लेकर भी है, जिसमें उन्होंने बढ़-चढ़कर भाग लिया। उन्होंने कहा कि समारोह मे प्रदेश के सभी जिलों से कार्यकर्ता प्रतिभाग करेंगे। इसमें मंडल स्तर से लेकर शक्ति केंद्र के कर्यकर्ताओ को आमंत्रण भेजा गया है। जिलाध्यक्षों को आने वाले कार्यकर्ताओ की सूची देने को कहा गया है। शपथ ग्रहण में आने से पहले प्रमुख समाज सेवी,साहित्यकार, लेखक,प्रबुद्ध वर्ग, धार्मिक मठ मंदिरो के साधु शपथ ग्रहण में शरीक हो यह भी सुनिश्चित किया गया है। इस मौके पर प्रदेश महिला प्रकोष्ठ की ऋतु खंडूरी, प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार तथा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान भी मौजूद थे।